Teacher Recruitment 2019: आर्मी पब्लिक स्कूल हिसार ने शिक्षक भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी टीचर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आर्मी पब्लिक स्कूल हिसार की ऑफिशियल वेबसाइट apshisar.com पर जा सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2019 है।


c-pyte teachers recruitment 2019| up assistant teacher vacancy 2019 sarkari result
c-pyte teachers recruitment 2019| up assistant teacher vacancy 2019 sarkari result

रिक्तियों का विवरण
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर- 2 पद
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर- 9 पोस्ट
पाइमरी टीचर- 6 पोस्ट

शैक्षिक योग्यता
आर्मी पब्लिक स्कूल हिसार में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 50 प्रतिशत अंकों के साथ बीएड होना अनिवार्य है। वहीं फिजिकल एजुकेशन में भी कैडिंडेट्स के कम से कम 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य हैं। ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर पद के लिए उम्मीदवारों के बीएड में 50 प्रतिशत होने चाहिए। प्राइमरी टीचर की पोस्ट के लिए ग्रेजुएट सहित बीएड में 50 प्रतिशत अंक होने जरुरी हैं।
ऐसे करें अप्लाई

इच्छुक उम्मीदवार आर्मी पब्लिक स्कूल हिसार भर्ती के लिए 24 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। जो कैंडिडेट्स एप्लीकेशन फॉर्म भरना चाहते हैं वे सबसे पहले आर्मी पब्लिक स्कूल हिसार की ऑफिशियल वेबसाइट apshisar.com और awesindia.com पर जाएं और मांगी गई जानकारी के साथ आवेदन करें। फॉर्म भरने के बाद इसे स्कूल के पते पर भेजन होगा. सभी कैडिडेट्स को ये सूचना दी जा रही है कि वे एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अपने अटेस्टेड डाक्यूमेंट भेजने होंगे। एप्लीकेशन फॉर्म भेजते वक्त 100 रुपये का डीडी लगेगा जो आर्मी पब्लिक स्कूल हिसार के पक्ष में देय होगा।

आयु सीमा कैंडिडेट्स की आयु 40 वर्ष से कम होनी चाहिेए। अनुभव वाले उम्मीदवारों की आयु 57 साल से अधिक नहीं होनी चाहिेए। 57 साल के कैंडिडेट्स के पास कम से कम 10 साल पढ़ाने का अनुभव होना जरूरी है क्योंकि अनुभव के आधार पर उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।


Bihar PT Teacher Recruitment: बिहार में पीटी टीचर की नौकरी तलाश रहे उम्‍मीदवारों के लिये अच्‍छी खबर है. लंबे समय से रुकी हुई पीटी टीचर भर्ती प्रक्र‍िया अब एक बार फिर शुरू होने वाली है. बिहार के शिक्षा विभाग ने राज्‍य के हर एलिमेंट्री स्‍कूल यानी प्रारंभिक स्‍कूल के लिये एक पीटी टीचर पद को क्रीएट करने की अनुमति दे दी है. राज्‍य में कुल 8386 एलिमेंट्री स्‍कूल हैं, लिहाजा, राज्‍य में इतने ही पदों पर पीटी टीचर की भर्ती होगी. स्‍वीकृति मिलने के बाद, इससे संबंधित नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. राज्य मंत्रिपरिषद भी इस पर मुहर लगा चुकी है. भर्ती की पूरी प्रक्र‍िया में कितना खर्च आएगा, इसकी जानकारी भी बिहार के महालेखाकार को दे दी गई है.

कितना होगा वेतन:
इन पदों पर चयनित उम्‍मीदवारों को 8000 प्रति माह वेतन पर बहाल किया जाएगा. इसके अलावा 200 रुपये का वेतन वृद्ध‍ि भी प्राप्‍त होगा.

पहले होगी 3523 पदों पर भर्ती:
8000 से ज्‍यादा पदों पर भर्त‍ियां होनी हैं, लेकिन फिलहाल 3523 पदों पर सबसे पहले भर्ती होगी. दरअसल, इन पदों के लिये बिहार स्‍कूल एग्‍जाम कमिशन ने एससीईआरटी की मदद से दिसंबर 2019 में परीक्षा आयोजित की थी. इस परीक्षा में 3523 उम्‍मीदवार ही क्‍वालिफाई कर पाए थे. इसलिये सबसे पहले उन उम्‍मीदवारों की भर्ती होगी, जिन्‍होंने योग्‍यता परीक्षा पास कर ली है.

इससे भर्ती प्रक्र‍िया का खर्च भी बचेगा. 8383 पीटी टीचर पदों पर भर्ती में करीब 81 करोड़ रुपए वार्षिक तौर पर लगेगा. जबकि योग्‍यता परीक्षा में सफल 3523 की बहाली होती है तो इनपर करीब 34 करोड़ का प्रति वर्ष खर्च संभावित है. 

Tag: up 69000 assistant teacher notification pdf, nvs contract teacher recruitment 2020 21, navodaya Vidyalaya teacher recruitment 2022, up teacher vacancy 2019 notification, up 68000 teacher vacancy notification, up assistant teacher notification pdf, up assistant teacher 2019, up teacher vacancy 2019 sarkari result